अंबिकापुर 14 जनवरी 2022 (घटती-घटना)।अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर स्थित खडग़ांवा के पास अज्ञात ट्रक की ठोकर से कार सवार अंबिकापुर निवासी एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भाजपा कार्यालय के पीछे सत्तीपारा में रहने वाला शुभम डहारे पिता राजेंद्र कुमार डहारे (26) डीसी रोड निवासी आशीष सिंह पिता अनिल सिंह (22) के साथ कार क्रमांक जेएच 01 इबी 8820 से 13 जनवरी की शाम 7.20 बजे प्रतापपुर की ओर गया था। आते समय खडग़वां पुलिस चौकी के आगे एक लाइट जलाकर आ रही ट्रक ने कार को ठोकर मारा, जिससे कार पेड़ से टकरा गई और दोनों बेहोश हो गए। अनिल को जब होश आया तो देखा कि शुभम कार के पीछे की सीट में था। आवाज लगाने पर वह कुछ नहीं बोल रहा था। इसी बीच अंबिकापुर की ओर आ रही एक वाहन को रुकवाकर उसमें सवार चालक की मदद से कार से शुभम को बाहर निकाल वे राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर पहुंचे। यहां आपातकालीन चिकित्सा परिसर में इलाज के दौरान देर शाम युवक की मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम कराया है।
Check Also
कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?
Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur