जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सभापति सहित जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अधिकारी कर्मचारी भी रहे उपस्थित
बैकुण्ठपुर 13 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर जनपद पंचायत सभाकक्ष में 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक के मुख्य आथित्य में भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मनरेगा अभिसरण एवं सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत कुल 284.70 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। बैकुंठपुर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति जनपद पंचायत की अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कुसरों रहीं वहीं कार्यक्रम में बैकुंठपुर जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष आशा महेश साहू,सभापति बिहारीलाल राजवाड़े सहित जनपद सदस्य कमलाकांत साहू,रमाशंकर साहू सहित संतोष कुमार सारथी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान बैकुंठपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिव सहित जनपद पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों की भी उपस्थिति उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम में रही। भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर जारी जनपद पंचायत बैकुंठपुर की विज्ञप्ति अनुसार मनरेगा व अभिसरण अंतर्गत स्वीकृत स्वयं सहायता समूहों हेतु मुर्गी शेड निर्माण हेतु 31.86 रुपये लाख, मशरूम शेड निर्माण कार्य हेतु 29.55 लाख रुपये बकरी शेड निर्माण कार्य हेतु 72.58 लाख रुपये,मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य सरभोका हेतु 12.90 लाख रुपये, इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण मुख्य मार्ग से नरसिहपुर मार्ग मोदीपाराय तक 2.70 लाख रुपये, मिट्टी सड़क निर्माण कार्य लंबाई 980 मीटर रेलवे क्रासिंग से जामझारिया तक मिट्टी सड़क निर्माण कार्य लागत 1100 मीटर मुख्य मार्ग महोरा से रेलवे क्रासिंग महोरा तक 27.74 लाख के निर्माण कार्य शामिल हैं।
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत निम्न कार्यों का भी हुआ भूमिपूजन
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत कार्यों का भी इस दौरान भूमिपूजन किया गया और जिसमें सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत अंगा 5.20 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत आमापारा 7.20 लाख, सीसी नाली निर्माण कार्य ग्राम पंचायत सोरँगा 5.20 लाख,पुलिया निर्माण कार्य ग्राम पंचायत जमगहना 6 लाख रुपये, नाली निर्माण कार्य ग्राम पंचायत खोंड 5.20 लाख रुपये,पुलिया निर्माण कार्य ग्राम पंचायत कटकोना 5.20 लाख रुपये, सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत महोरा 5.20 लाख रुपये सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत डबरीपारा 5.20 लाख रुपये, आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य ग्राम पंचायत भांडी 5.20 लाख रुपये के निर्माण कार्य शामिल रहे।
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर रखें निर्माण एजेंसियां ध्यान
कार्यक्रम में उद्बोधन के दौरान छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने कहा कि सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं और किसी समस्या आने पर सम्बंधित एजेंसी उनसे संपर्क कर समस्या से अवगत करा सकती हैं।
सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं
कार्यक्रम के दौरान बैकुंठपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कुसरों ने कहा कि उन ग्राम पंचायतों में भी निर्माण कार्य और मनरेगा अंतर्गत कार्य स्वीकृत कर कराये जाएं जहां बहोत कम काम स्वीकृत हुए हैं और जिससे सभी ग्राम पंचायतों के लोगों को रोजगार का पर्याप्त साधन उपलब्ध हो सके। जनपद अध्यक्ष बैकुंठपुर का बयान पूरे जनपद पंचायत बैकुंठपुर आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों को एक समान रूप से मनरेगा अंतर्गत कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने को लेकर रहा जिसे सराहा भी गया और जिससे यह साबित भी हुआ कि उनकी सोच में जनपद अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के लोगों के लिए रोजगार के अवसरों को लेकर चिंता है जो उनके बेहतर जनप्रतिनिधि होने को लेकर उनके वक्तव्य से जाहिर हुआ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur