अमृतसर@मेरा भविष्य,मेरे एजेंडे पर निर्भर करेगा

Share


अमृतसर 12 जनवरी 2022( ए )। पंजाब में चुनावी प्रचार के बीच नवजोत सिंह सिद्धू के बयानों ने सरगर्मी बढ़ा दी है. उन्होंने कहा है कि मेरा भविष्य, मेरे एजेंडे पर निर्भर करेगा. पंजाब में माफिया मॉडल चल रहा है. उनके इस बयान से सियासी खलबली मच गई है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि हमने जो मॉडल पेश किया है, वह पंजाब के लोगों की ताकत को मजबूत करेगा. हम माफिया मॉडल तोड़कर पैसे लाएंगे. चरणजीत सिंह चन्नी ने माफिया मॉडल को खत्म करने के लिए कोशिश की है. उन्होंने पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाबियत को तोड़ने का काम लगातार करते रहे. अमरिंदर सिंह नरेंद्र मोदी के तोता थे. सिद्धू ने कहा, कैप्टन अमरिंदर सिंह को लगता था कि वो कांग्रेस हैं और लोगों के लिए दरवाजे बंद करता था. मैं कहता हूं कि देख दरवाजा खुल गया. आज हॉकी और बॉल (चुनाव चिह्न) लेकर अमरिंदर सिंह घूम रहा है, गोल नहीं हो पा रहा है. चलने की ताकत नहीं और नाम मजबूत खान.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, कांग्रेस पर अथाह यकीन है. अपना जीवन प्रियंका जी और राहुल जी के दामन से बांध चुका हूं. उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं को स्किल्ड करना चाहता हूं. इसके लिए लोन दिया जाएगा. लड़कियां रोजगार देंगी. सिद्धू ने दिल्ली के सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, उन्होंने दिल्ली में क्यों नहीं दिए एक-एक हजार रुपये. गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं. दिल्ली में नौकरियां नहीं दे रहे हैं और पंजाब में वायदे कर रहे हैं. दिल्ली कैबिनेट में एक भी महिला नहीं है. रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाना चाहते हैं.मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, जो मेरे मुकद्दर में लिखा है वो कोई छीन नहीं सकता है. मुकद्दर इंसान के कर्मों से बनता है. मैं पंजाब के कल्याण के लिए दुआ करता हूं.।


Share

Check Also

बेंगलुरू@एनआईए ने कर्नाटक में कई ठिकानों पर की छापेमारी

Share बेंगलुरू ,27 मार्च 2024 (ए)। बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए ने …

Leave a Reply

error: Content is protected !!