मनेन्द्रगढ़@तीन दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Share

मनेन्द्रगढ़ 12 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। शासकीय लाहिड़ी पीजी कॉलेज चिरमिरी के महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जयंती एवं युवा सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय में तीन दिवसीय निः शुल्क बालिका आत्मरक्षा कौशल कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आरती तिवारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कहा की आज के समय में महिलाओं और बच्चियों का मानसिक रूप से स्वस्थ और मजबूत होना बेहद आवश्यक है महाविद्यालय की महिला अधिकारियों, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला प्रकोष्ठ के द्वारा समय-समय पर आत्मरक्षा कौशल के कार्यक्रम कराए जाते हैं । महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ आराधना गोस्वामी ने कहा की यह प्रशिक्षण महिलाओं और बालिकाओं के मनोबल को ऊंचा करेगा लोगों के मन से यह भ्रांति को हटाना जरूरी है कि महिलाएं अबला लाचार एवं कमजोर होती हैं। आत्मरक्षा एक कौशल है जो प्रत्येक नारी के लिए अनिवार्य है तीन दिवसीय यह प्रशिक्षण पूर्ण रूप से निशुल्क है। प्रशिक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जा रहा है। महाविद्यालय में प्रशिक्षण जिला कराटे संघ मनेंद्रगढ़ से श्री दीपक चौहान एवं वर्षा तिवारी के नेतृत्व में दिया जा रहा है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के आइक्यूएसी प्रभारी श्री सुभाष चंद्र चतुर्वेदी, रेड क्रॉस प्रभारी श्री विजय कुमार लहरें ,अतिथि व्याख्याता मोहिनी, रिचा, रश्मिता आयुषी राय, अंकिता, मंजू एवं प्रियंवादा शुक्ला उपस्थित रहे महिला प्रकोष्ठ की स्वयंसेवक इशिता केशरवानी, पीयाली चटर्जी, हसरातून निशा एवं श्रेया मिश्रा ने अपना सहयोग प्रदान किया ।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply