अम्बिकापुर 11 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस ने महिला की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस काफी प्रयास कर रही थी। आरोपी जंगल में छिपे रहने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी। पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए जंगल में ड्रोन कैमरे का भी सहारा लेना पड़ा था। इसके बावजूद भी आरोपी का पता नहीं चल पाया था। इधर पुलिस को ग्रामीणों ने जानकारी दी कि आरोपी अपने घर आया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार सरस्वती दास पति राजू दास उम्र 30 वर्ष कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बकना खुर्द की रहने वाली थी। 10 दिसंबर की सुबह पड़ोस का रहने वाला चंदेश्वर पिता शिवबालक अपने घर से तब्बल लेकर आया और सरस्वती के ऊपर अचानक हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं मृतिका के पिता पर भी हमला कर जख्मी कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जंगल की ओर भाग गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे पकडऩे के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को बार-बार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। क्योंकि आरोपी सिरफिरे होने के कारण लोगों में डर था कि कहीं आकर अचानक हमला न कर दे। पुलिस आरोपी को पकडऩे के लिए कई बार जंगल में ड्रोन कैमरे से भी आरोपी को पता लगाने की कोशिश की पर कहीं पता नहीं चला पा रहा था। पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस की दबाव देख कर आरोपी जंगल से निकल कर कहीं दूसरे जगह फरार हो गया था। इसी बीच अचानक मंगलवार को आरोपी गांव पहुंचा। आरोपी को देखते ही गांव वालों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur