Breaking News

अम्बिकापुर@एक्शन मोड में जिला प्रशासन,खैरबार धान खरीदी केंद्र से 124 बोरी धान किया गया जप्त

Share

धान खरीदी केन्द्र प्रबंधक पर हो गई एफआईआर की तैयारी

अम्बिकापुर 11 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर सभी धान खरीदी केंद्रों पर अधिकारियों के द्वारा औचक निरीक्षण कर सतत निगरानी रखी जा रही है साथ ही सरगुजा कलेक्टर प्रत्येक दिन शाम को वीसी के माध्यम की खरीदी केन्द्रों का जायजा भी ले रहे हैं साथ ही किसानों से बात भी कर रहे हैं ऐसे में अचानक खैरबार धान समिति केंद्र में आई धान खरीदी के आंकड़ों में उछाल को देखकर उन्हें हल्का आश्चर्य हुआ जिसके बाद सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने अंबिकापुर एसडीएम श्री प्रदीप कुमार साहू को आज मौके पर निरीक्षण करने भेजा मौके पर जाकर एसडीएम ने धान खरीदी केंद्र पहुंच कर वहा का निरीक्षण किया तो जांच में एसडीएम ने पाया कि असोला निवासी एक किसान बदरुद्दीन के नाम से टोकन कटा है जबकी उसने टोकन कटवाया ही नही है साथ ही मौके पर उपस्थित क्रांतिप्रकाशपुर निवासी छेदी सिंह नामक किसान से जब पूछताछ की गई तो उसने घोल मोल जवाब दिया फिर अन्य लोगो के कथन लेने पर विरोधाभाष कि स्थिति उत्पन्न होने पर उसने स्वीकार किया यह धान उसका नही है उसने अपने कथन ने बताया कि धान खरीदी केंद्र प्रबंधक ने उसे आकर कहा कि वह धान का अरेंजमेंट कर लेगा और उसका टोकन भी कटवा देगा उसे बस मौके पर आना है और उसके खाते से धान बेच दिया जाएगा जिसमें प्रथम दृश्य धान खरीदी केंद्र प्रबंधक की संलिप्तता देखते हुए 124 बोरी धान जप्त कर लिया गया है साथ ही धान खरीदी केंद्र प्रबंधक की संलिप्तता नजर आते हुए उस पर एफ आई आर की कार्यवाही भी की जा रही है इस मौके पर नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा भी मौजूद थे


Share

Check Also

सूरजपुर@दुर्गा बाड़ी में सजे भव्य व आकर्षक पंडाल में आज होगा माँ काली पूजन का आयोजन

Share 21 को महाआरती,भंडारा व भगवती जागरण एवं गरबा महोत्सव,माँ काली पूजा समिति के द्वारा …

Leave a Reply