जगदलपुर 09 जनवरी 2022 (ए)। भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम करदोला में रहने वाली महिला का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने व उसके बाद मौत होने पर शनिवार की देर रात महिला का शव जगदलपुर लाया गया, जहाँ पूरी सुरक्षा के बीच उसका कफन दफन किया गया,
बताया जा रहा है कि भानपुरी के करदोला में रहने वाली एक महिला का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के कारण उसे अस्पताल लाया गया,लेकिन खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया, रायपुर में महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड वार्ड में भी भर्ती किया गया, लेकिन महिला के स्वास्थ्य में सुधार आ पाता इससे पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया, महिला की मौत की खबर प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया, वही महिला का अंतिम संस्कार गृह ग्राम में ही करने की इच्छा परिजनों ने जताई, जहां पूरी सुरक्षा के बीच महिला का शव शनिवार की देर रात भानपुरी लाया गया, महिला के शव आने से पहले ही बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर गांव में ही जगह का चयन तहसीलदार कमल किशोर ने तय किया, जहाँ देर रात को रेडक्रॉस सोसायटी के अलेक्जेंडर व उनकी टीम ने पीपी किट पहनने के साथ ही कोविड नियमो के तहत महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
Check Also
सुकमा@यातायात विभाग की बड़ी कार्रवाई,बसों-ट्रकों से हटाई गईं तेज रोशनी वाले एलईडी लाइट्स
Share सुकमा,18 मई 2025 (ए)। रात्रिकाल में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती आकड़ों को देखते हुए …