रायपुर,07 जनवरी 2022 (ए)। प्रदेश में एक बार फिर दुकानदार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर पान मसाला सहित अन्य सामानों की जमा खोरी व दाम में बढ़ोत्तरी करना शुरु कर दिये है।
ज्ञातव्य हो कि राज्य सरकार ने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दुकान खोलने व बंद करने का समय निर्धारित करने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टरों को सौंपी है। कोरोना के मामलों में इजाफे को देखते हुए जमाखोर व्यापारियों पर जिला प्रशासन का नियंत्रण विशेषकर खाद्य विभाग नियंत्रण नही होने के कारण आम जनता अधिकतम मूल्यों पर सामान खरीदने पर मजबूर है। मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में खाद्य तेल,मसाला,मनिहारी सामान सहित पान मसाला आदि की आवाजाही में राज्य की सीमाओं में किसी प्रकार की रोक नही है। सामान्य दिनों की तरह ही व्यापारियों को विभिन्न सामाग्री की पूर्ति निर्वाध गति से जारी है। ऐसी स्थिति में कृत्रिम सामानों की कमी पैदा कर मुनाफाखोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ उपभोक्ताओं ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों को मुख्यमंत्री द्वारा दोषी पाये जाने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur