Breaking News

नई दिल्ली@सिख की दस्तार उतार कर आधार कार्ड बनाने वाले को हरमीत सिंह कालका ने करवाया बर्खास्त

Share


नई दिल्ली ,07 जनवरी 2022 (ए )। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव स. हरमीत सिंह कालका ने आज दिल्ली के स्वरूप नगर के अधीन आने वाले लिबासपुर में एक सिख की दस्तार उतार कर उसका आधार कार्ड बनाने के लिए तस्वीर खींचने वाले मुलाजि़म को बर्खास्त करवा दिया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका ने कहा कि हमारे संज्ञान में मामला आया था कि लिबासपुर में आज एक सिख व्यक्ति जब आधार कार्ड बनवाने के लिए गया तो आगे से मुलाजि़म ने कहा कि हमें हिदायतें हैं जितने भी सिख आधार बनवाने आएं उनकी दस्तार उतार कर फोटो खींचनी है। उन्होंने बताया कि अशोक सिंह नाम के व्यक्ति की नंगे सिर फोटो खींची गई जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह मामला हमनें तुरंत संबंधित एस.डी.एम के समक्ष उठाया जिन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई आदेश ऊपर से नहीं किया गया। इसलिए हमनें मांग करते हुए कहा कि इस व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए और यह पता लगाया जाए कि यह शख्स किस ताकत के बल पर ऐसा अमर्यादित कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि जब कमेटी ने इस व्यक्ति की सेवाएं समाप्त करने की मांग की तो एस.डी.एम ने संबंधित कंपनी को रवि नाम के इस शख्स की सेवाएं समाप्त करने के आदेश दे दिए तथा इसे बर्खास्त कर दिया गया है।
स. कालका ने कहा कि हालांकि इस घटना का समय पर पता लग गया था पर बहुत जरूरी है कि संगत ऐसी घटनाओं के प्रति सतर्क रहे तथा दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी को सूचित करे क्योंकि कमेटी संगत के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है तथा ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई को सुनिश्चित करेगी।


Share

Check Also

उमरिया@टूरिस्ट गाड़ी के खड़े ट्रक से टकराने से एक की मौत, 12 घायल

Share उमरिया, 23 नवम्बर 2025। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में रविवार सुबह एक सड़क …

Leave a Reply