भिलाई, 06 जनवरी 2022 (ए )। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर निगम के लिए कांग्रेस के द्वारा महापौर के लिए नीरज पाल एवं सभापति के लिए बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया गया और मतदान में नीरज पाल को 44 पार्षदों का समर्थन मिला जबकि भाजपा के महेश वर्मा को 22 वोट मिले। निर्दलीय योगेश साहू को 4 मत मिले हैं।
नगर पालिक निगम भिलाई के पांचवें महापौर नीरज पाल बन गए हैं और बंटी गिरिवर साहू सभापति। कांग्रेस हाईकमान के निर्णय से नाराज कांग्रेस पार्षद श्रीमती सुभद्रा सिंह ने भी महापौर के लिए नामांकन दाखिल किया था परंतु उनका नामांकन निरस्त हो गया। इसके पश्चात वे निगम परिसर से ही बाहर चली गई। इसके पूर्व नगर पालिक निगम भिलाई के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह 10 बजे तय समय पर प्रारंभ हुआ। जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सभी पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए कलेक्टर भुरे ने पार्षदों को 5-5 की संख्या में शपथ दिलवाई। शपथ के साथ ही भिलाई निगम में भी महापौर व सभापति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई और महापौर तथा सभापति प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले बाद मतदान शुरू हुआ। प्रशासन द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार 11 से 12 के बीच नामांकन दाखिल किया गया। 12 से 1 के बीच नामांकन पत्रों की जांच बाद 1 से 2 के बीच पार्षद महापौर व सभापति चुनने मतदान हुआ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur