आकाश शर्मा-
कोरबा 06 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। एनटीपीसी के पीआरओ हिमानी शर्मा के मिसमैनेजमेंट से नाराज वरिष्ठ पत्रकार अफसरों पर भड़क गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया। दरअसल एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। इसकी सूचना पीआरओ हिमानी शर्मा ने प्रेस क्लब को दिया था। सभी पत्रकार एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग पहुंचे, इस दौरान एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग के.नीचे बैठे गार्ड ने सीनियर पत्रकारों से बदसलूकी की ढ्ढ पत्रकारों ने इसकी सूचना अफसरों को दी, लेकिन अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया। पत्रकारों ने कॉन्फ्रेंस हॉल पहुंचकर इस पर विरोध जताया एवं इस दौरान एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक विश्वरूप बसु को पत्रकारों के गुस्से का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए पत्रकारों को रोकने का प्रयास किया , मगर पत्रकारों ने कार्यकारी निर्देशक की प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur