Breaking News

कांकेर @ नक्सलियों ने एक युवक को मारी गोली

Share


कांकेर, 04 जनवरी 2022 (ए)। कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदरंगी में सोमवार को देर शाम एक की युवक महेश बघेल को नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में गोली मारकर हत्या कर दी है। महेश बघेल कुछ दिनों से कोयलीबेड़ा में रहा था, किसी कार्य के लिए वह बदरंगी बाजार गया था। युवक के पहुंचने की सूचना पर वर्दीधारी नक्सली बदरंगी बाजार पहुंचकर युवक को गोलीमार दी। बदरंगी बाजार में नक्सलियों द्वारा युवक की हत्या से अफरा-तफरी मच गई।


Share

Check Also

पखांजूर@पखांजूर में 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Share पखांजूर,23 अक्टूबर 2025। उत्तर बस्तर में सक्रिय सीसी मेंबर रामधेर के अपने 50 नक्सली …

Leave a Reply