अम्बिकापुर 04 जनवरी 2022 (घटती-घटना)।सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के नेतृत्व में प्रत्येक मंगलवार को चलाया जा रहा निशक्त जनों के लिए वरदान साबित होता नजर आ रहा है सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार द्वारा लोगो की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निराकरण किया जा रहा है लगभग प्रत्येक जनदर्शन में निशक्तजन अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा रहा है चाहे वह लैपटॉप की मांग हो या ट्राईसाईकिल की या फिर अन्य कोई मांग हो ऐसा ही एक मामला आज फिर जन दर्शन में आया जहां एक नेत्रहीन छात्रा अपने बेहतर पढ़ाई के लिए कलेक्टर से लैपटॉप की गुहार लगाई है जिससे छात्रा आगे की पढ़ाई अच्छे से कर सके और भविष्य को सवार सके दरअसल लुंड्रा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सहनपुर की माधुरी बचपन से ही नेत्रहीन है और वर्तमान में एम ए इतिहास की अंतिम वर्ष की छात्रा है और बिलासपुर स्थित बिलासा महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही है पिता गरीब किसान होने के चलते छात्रा को आगे की पढ़ाई में समस्या हो रही थी जिसके चलते माधुरी जनदर्शन में कलेक्टर से लैपटॉप के लिए सहायता मांगी है जिस पर कलेक्टर संजीव कुमार झा के संज्ञान में आते हैं माधुरी को तत्काल लैपटॉप देने का आदेश दिया है जिससे माधुरी को आगे की पढ़ाई करने में कोई समस्या ना हो।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur