कोरबा 03 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। सोमवार को शहर के पीडब्ल्यूडी रामपुर और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा सहित सभी केंद्रों पर बच्चों के टीकाकरण शुरुआत की गई. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी 187 केंद्रों में टीकाकरण की शुरुआत की . बच्चों को उनका आधार कार्ड लेकर आने को कहा गया . टीकाकरण के आधे घंटे के बाद बच्चों को घर जाने की अनुमति भी दे दी गई है.फिलहाल 15 से 18 वर्ष के बीच के आयु वर्ग के बच्चों को ही वैक्सीन दी जा रही है. बच्चों के लिए कोवैक्सीन के टीके को मंजूरी मिली है. पहला डोज लगने के ठीक 28 दिन बाद बच्चों को दूसरा डोज दे दिया जाएगा.जिले में इस आयु वर्ग के 75 हजार बच्चे चिन्हित किए गए हैं, इन सभी को कोरोना टीका देने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है. पहले दिन विभाग ने लगभग 15 से 17 हजार टीके का लक्ष्य तय किया है. स्वास्थ्य विभाग के पास फिलहाल 31 हजार 400 टीके मौजूद हैं. आने वाले दिनों में इसकी संख्या और बढ़ा दी जाएगी ढ्ढ
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur