कोरबा 03 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। विवाद का पर्याय बन चुके पाम मॉल के ओएनसी बार में रविवार देर शाम फिर से जमकर मचा बवाल । न्यू ईयर सेलिब्रेट करने गए छात्रों ,युवा कांग्रेसियों एवं बाउंसरों के बीच मारपीट हुई।प्रारम्भिक सूचनाओं के मुताबिक यहां न्यू ईयर की पार्टी सेलिब्रेट करने सेंट जेवियर स्कूल के नाबालिग विद्यार्थी पहुंचे थे। बार में ही युवा कांग्रेस नेता और उसके कार्यकर्ता भी पार्टी मना रहे थे। रात करीब 9 बजे डीजे बन्द करने और बिल भुगतान को लेकर युवा कांग्रेस से जुड़े लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। पेमेंट ज्यादा लेने को लेकर जब बात बढ़ी तो सेंट जेवियर के विद्यार्थियों ने भी इसका समर्थन कर कहा कि हम लोगों से भी ज्यादा पेमेंट लिया गया था और अक्सर ऐसा ही करते हैं। इससे पहले इन छात्रों का ओएनसी बार की महिला कर्मचारी से नाश्ते कढ्ढ प्लेट गिर जाने को लेकर विवाद हो गया था। इस आपत्ति और कहा-सुनी के मध्य युवा कांग्रेस नेता जो कि कोयलांचल से पद पर हैं व इनके समर्थक लड़कों का काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों से जमकर विवाद शुरू हो गया और इसी विवाद व मारपीट में सेंट जेवियर स्कूल के लड़के भी शामिल हो गए। 3 पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट से माहौल तनावपूर्ण हो गया और बाउंसरों ने भी छात्रों व युवकों से मारपीट कि। इस बीच मौके पर युवा कांग्रेस के एक सीनियर को बार में बुलाया गया। बार संचालक ने सेंट जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल को भी मौके पर बुलाया और सारी जानकारी दी।सेंट जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल ओएनसी में पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली। हंगामा मचने की खबर पुलिस तक पहुंचने से सीएसईबी चौकी पुलिस ने यहां पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया। मार खाए लड़कों को लेकर पुलिस चौकी पहुंचने के बाद इन्हें मुलाहिजा के लिए अस्पताल भेजा गया। मुलाहिजा के बाद रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात चौकी प्रभारी एसआई नवल साव ने कही ।ज्ञात हो कि पिछले दिनों 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन यहां विदेशी नागरिकों ने बार में बवाल मचाया था और मारपीट की घटना हुई थी। इसके दूसरे दिन रात करीब 12ः30 बजे एक कॉलेज छात्रा के साथ भी मारपीट की घटना को मॉल के बाहर अंजाम दिया गया था। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने इन दोनों मामलों की जांच के निर्देश दिए हैं। लेकिन प्रकरण में कार्रवाई होने से पहले ही एक बार फिर बवाल मच गया। गंभीर बात यह है कि ओएनसी बार में बालिगों के साथ-साथ अब नाबालिग भी पहुंचने लगे हैं। कहीं ना कहीं युवक युवतियों के लिए यह बार में सेलिब्रेट की परंपरा व संस्कृति परेशानी का सबब बनती दिख रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur