रायपुर में एक दिन में 73 नए मरीज मिले
रायपुर , 02 जनवरी 2022 (ए)। राजधानी रायपुर में एकाएक संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रायपुर में सबसे ज्यादा 73 नए मरीज मिले। ?जिसके बाद अब रायपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 216 हो गई है।
जानकारी के अनुसार आईआईटी भिलाई के सेजबहार कैंपस कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां दो दिन में ही 10 छात्र पॉजिटिव मिले है। बताया जा रहा है कि जितने छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं ज्यादातर बाहर से आए हुए हैं। वहीं अन्य 26 की हिस्ट्री निकाली जा रही है। संक्रमित में 18 साल से नीचे के 11 बच्चे भी शामिल है।
इधर रायगढ़ और बिलासपुर में कोरोना मरीजों की रफ्तार बढ़ गई है। शनिवार को बिलासपुर में 58, रायगढ़ में 50 मरीज नए मरीज मिले। वहीं प्रदेशभर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1017 हो गई है। शनिवार को रायपुर में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur