होटल संचालको की बैठक सम्पन्न
अंबिकापुर 31 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतते हुए रोकथाम की तैयारी के लिए तेजी से सक्रिय हो गया है।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देश पर शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडेय एवं एसडीएम श्री प्रदीप साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में होटल संचालको की बैठक लेकर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजन करने से पूर्व जिला प्रशासन से अनुमति लेने में निर्देश दिए गए।
बैठक में होटल संचालको को साफ तौर पर जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए । अपनी क्षमता के एक तिहाई लोगों को ही प्रवेश देने के साथ ही ओमीक्रांन के खतरे को देखते हुए होटल मालिकों को बाहर से उनके होटल में आने वाले लोगों की पंजीबद्ध सूची पूरी डिटेल के साथ रखने निर्देशित किया गया। नव वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले आयोजन कार्यक्रम स्थलों पर क्षमता के एक तिहाई व्यक्तियों को भाग लेने की ही अनुमति प्रदान की जाएगी। बैठक में कहा गया कि होटलों में आने वाले सभी ग्राहकों का नाम, पता, मोबाइल नंबर, पूरी डिटेल रखी जाए ।जिन्हें हल्का बुखार, सर्दी खासी है उन्हें होटलों में नप्रवेश न दी जाए और बिना मास्क के होटलों में किसी भी ग्राहक को प्रवेश न दी जाय।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur