Breaking News

रायपुर @ महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण महाराज मध्यप्रदेश के खजुराहों से गिरफ्तार

Share


रायपुर ,30 दिसंबर2021 (ए)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी को लेकर कालीचरण महाराज मुश्किल में पड़ गए हैं। राजधानी में एफआईआर के बाद इनकी तलाश की जा रही थी। गुरुवार को इन्हें मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया गया। कालीचरण महाराज खजुराहो में छिपने का पूरा बंदोबस्त कर चुके थे यहां वे किराए का मकान लेकर रह रहे थे। रायपुर पुलिस को इसकी जानकारी हो गई और आज सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब हो कि रविवार को रायपुर में हुए धर्म संसद के दौरान कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर अनर्गल बयानबाजी की थी। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम व नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे ने एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद से ही इनकी तलाश की जा रही थी।
खजुराहो में होने की मिली सूचना
रायपुर पुलिस को इनके खजुराहो में होने की सूचना मिली। इसके बाद एक टीम मध्यप्रदेश के खजुराहो पहुंची और गुरुवार सुबह कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर लिया। अब उन्हें छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है।
कालीचरण विवाद 4 दिन पहले तब सामने आया था जब राजधानी में धर्म संसद का समापन समारोह चल रहा था। मंच पर के बाद कालीचरण महाराज ने पहले तो शिव तांडव किया उसके बाद महात्मा गांधी को लेकर भाषण शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने देश का सत्यानाश कर दिया। नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को मारकर महान काम किया है, ऐसे महान व्यक्ति को मेरा नमन है। यही नहीं रायपुर में एफआइआर होने के बाद भी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर भी महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहे थे। रायपुर के अलावा कालीचरण महाराज पर महाराष्ट्र पुणे सिटी में भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही 4 दिन से चल रहा लुकाछिपी का खेल भी खत्म हो गया।
कालीचरण को
रायपुर कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस
राजधानी पुलिस कालीचरण बाबा को रायपुर कोर्ट लेकर पहुंची है.


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply