सूरजपुर 30 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। दिनांक 29.12.2021 को ग्राम झारपारा-कुंजनगर निवासी चन्द्रमनिया राजवाड़े ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह शाम को अपने घर पर थी ससुर कलम साय घर में खाट पर तथा पति परस राम घर के बरामदा में कुर्सी में बैठे थे, शाम करीब 6ः30 बजे ससुर को खाना देकर घर के अंदर चली गई उसी समय जगधर राजवाड़े हाथ में टांगी लेकर आया और ससुर और पति को टांगी से सिर व गले पर प्राण घातक प्रहार कर हत्या कर दिया है। मामले की रिपोर्ट पर धारा 450, 302 भादवि का मामला पंजीबद्व किया गया। दोहरे हत्या के मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने थाना प्रभारी जयनगर को प्रकरण में अधिक से अधिक साक्ष्य संकलन कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार के निर्देश दिए।
इधर घटना के तुरंत बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एफएसएल अधिकारी एस.के.सिंह व थाना जयनगर की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया। पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी जगधर राजवाड़े पिता चन्द्रभान को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि अपने बड़े पिता से पैतृक जमीन के हिस्सा बंटवारा को लेकर काफी पूर्व से विवाद था इसी बात को लेकर बड़े पिता व चचेरे भाई को टांगी से मारकर हत्या कर दिया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त करते हुए उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एसआई नरेन्द्र त्रिपाठी, दिनेश राजवाड़े, प्रधान आरक्षक मुकेश्वर वर्मा, रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक विकास मिश्रा, रवि पाण्डेय, रमेश कसेरा, सोनू सिंह, दीपक दुबे, नीरज झां, कृष्णा कुमार सिंह व कामेश्वर नेताम सक्रिय रहे।
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				