Breaking News

रायपुर @ बचपन का प्यार फ्रेम सहदेव सड़क हादसे में हुआ घायल,आई गंभीर चोट

Share


रायपुर, 28 दिसंबर 2021 (ए )। बसपन का प्यार गाना गाकर ख्याति पाने वाले सहदेव दिर्दो सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. सुकमा के अस्पताल में सहदेव को भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. सहदेव छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. पैनडेमिक के दौरान जब कई लोग घर बैठे वीडç‍योज और रील्स बना रहे थे, तब सहदेव का गाना बसपन का प्यार भी खूब पॉपुलर हुआ था. सोशल मीडिया ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था. बच्चे का वीडियो इतना वायरल हुआ कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सामने सहदेव से इस गाने को गाने की गुजारिश की
सहदेव के स्कूल टीचर ने 2019 में उनका एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. सहदेव अपने क्लास के अंदर स्कूल यूनीफॉर्म में बचपन का प्यार गाने को लड़खड़ाती लेकिन बुलंद आवाज में बसपन का प्यार लरिक्सि के साथ गाते हैं. टीवी के कई स्टार्स इस पर रील्स बना चुके हैं. रैपर बादशाह ने भी इस गाने का रिमिक्स वर्जन सहदेव के साथ तैयार किया.


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply