इम्फ ाल @ नागालैंड हत्याकांड की जांच टीम आज जिले में

Share


इम्फ ाल ,28 दिसंबर 2021 (ए)। नागालैंड में गलत एनकाउंटर की जांच कर रही सेना की एक टीम बुधवार को मोन जिले के उसी जगह का दौरा करेगी। जहां पैरा-एसएफ कमांडोज़ ने 13 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस दौरान सेना की टीम प्रत्यक्षदर्शियों से मिलने की कोशिश करेगी और घटना से जुटे साक्ष्य जुटाने की कोशिश करेगी.
खास बात ये है कि नागालैंड की कुछ स्थानीय संस्थाओं ने सेना को एनकाउंटर साइट पर सिविल कपड़ों में आने के लिए कहा है. कोनयेक स्टूडेंट्स यूनियन ने इस शर्त पर सेना की टीम को एनकाउंटर साइट पर आने के लिए कहा है कि सेना के अधिकारी यूनिफार्म ना पहनकर आएं और अपने हथियार भी साथ लेकर ना आएं.सेना की पूर्वी कमान (कोलकता) ने 4 दिसम्बर को नागालैंड में गलत एनकाउंटर में मारे गए 13 (कुल 14) लोगों के मारे जाने पर खेद जताया था. पूर्वी कमान ने बयान जारी कर बताया था कि सेना की जांच तेजी से चल रही है और राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी को भी सहयोग कर रहे हैं.
अपने बयान में सेना ने नागालैंड के नागरिकों को नई साल की शुभकामनाएं भी दी थीं. साथ ही ‘भाईयों और बहनों’ के साथ संबोधन करते हुए जांच पूरी होने का इंतजार होने के लिए कहा था. सेना ने मामले में कानून के मुताबिक इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया है.


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले बनेगा पहला चार्ट

Share इमरजेंसी कोटा आवेदन की समय सीमा भी बदलीनई दिल्ली,11 जुलाई 2025 (ए)।अगर आप ट्रेन …

Leave a Reply