मसौरा से कुदरा सड़क निर्माण के लिए विधायक ने दिलाई 5 करोड़ 95 लाख की स्वीकृति
बैकुण्ठपुर 27 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ सरकार के साथ विधायक गुलाब कमरो के कार्यकाल को 3 साल पूरे हो चुके हैं। विधायक गुलाब कमरो ने 3 साल के कार्यकाल में जम कर विकास कार्यो को स्वीकृति दिलाई और धरातल पर अमलीजामा पहनाया, अगर विकास कार्यो की स्थिति पर नजर डाली जाए तो कई ऐसे कार्य हुए जो आजादी के बाद पहली बार हुए पूर्व सरकार के 15 साल के कार्यकालों में जिन कार्यो की मांग ने जोर पकड़ लिया था उन पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने मौन साध रखा था,लेकिन सरकार बदलने के बाद से स्थानीय विधायक गुलाब कमरो ने कठिन परिश्रम कर के उन सभी मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया है,
इसी तारतम्य में मिली जानकारी अनुसार भरतपुर विकासखण्ड में बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है जिसका आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिया है मिली जानकारी अनुसार नाबार्ड योजनांतर्गत वर्ष 2021-22 के बजट में भरतपुर ब्लाक के मसौरा से कुदरा मार्ग निर्माण कार्य हेतु 5 करोड़ 95 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई, इस कार्य की मांग पिछले 15 सालों से की जा रही थी जिसे विधायक गुलाब कमरो ने महज 3 सालों में करा कर अपना प्रभाव व जनता के बीच के अच्छा सन्देश दिया है, उक्त सड़क का निर्माण यहां पहली बार होगा विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यो की सौगात पर सौगात देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त कर धन्यवाद भी दिया है।
चकाचक हो रही सड़कें सोनहत के कर्री में भी शीघ्र होगा निर्माण
सोनहत क्षेत्र में भी सड़को की स्थिति अब चकाचक हो गई है सोनहत से खोडरी मार्ग का चौड़ी करण कार्य प्रगति पर हैं वही ग्राम बसवाहि से केशगवा नवीन सड़क का कार्य भी आरंभ है, ग्राम सुंदरपुर पटेल पारा की सड़क की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी की जा चुकी है सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है इसके अलावा कैलाश पुर से बोडार ग्राम में भी नवीन सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है, सड़को के नवीनीकरण पर भी गौर फरमाया जाए तो सोनहत से भैसवार ,कटगोड़ी रिखई चौक से पूशला, मधला,बोडर मार्ग का मरम्मत व नवीनीकरण, कटघोड़ी से दमुज अकला सराई से किशोरी मार्ग, नगर से कटगोडी, का नवीनीकरण कराया जा चुका है, विक्रमपुर से कर्री और पोड़ी मार्ग की भी स्वीकृति मिल चुकी है और बहुत जल्द यहां पर भी सड़क निर्माण कार्य होने वाला है।
ग्रामीण अंचलों पर ज्यादा जोर
ग्रामीण अंचल व सुदूर वनांचल के ग्रामीण व आदिवासी परिवारों को विकास के साथ समाज से जोड़ने का कार्य विधायक गुलाब कमरो के द्वारा किया जा रहा है, ज्यादा से ज्यादा लोगो को जाती प्रमाण पत्र का लाभ मिले वन अधिकार पट्टा के अलावा सड़क शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधा दिलाने वनांचलों में सड़क उपस्वास्थ्य केंद्र के साथ स्कूल भवन व शिक्षकों की स्थापना पर जोर दिया जा रहा है।
सड़क के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार की प्राथमिकता
विधायक गुलाब कमरो क्षेत्र के विकास के साथ ग्रामीण अंचलों में सड़क शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार ही मेरी पहली प्राथमिकता है उक्ताशय की बाते विधायक गुलाब कमरो ने कहते हुए क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए 1 करोड़ 12 लाख 64 हजार की स्वीकृति 4 नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र भवनों के लिए दिलाई, उल्लेखनीय है कि एक दिवस पूर्व ही मसौरा से कुदरा सड़क के लिए 5 करोड़ की स्वीकृति मिली थी ग्रामीणों ने विधायक के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विधायक क्षेत्र का ख्याल अपने परिवार की तरह रख रहें है वही इस सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार जिला खनिज संस्थान न्यास कोरिया द्वारा उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र “स्वास्थ्य देखभाल” के तहत भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 4 नवीन उप-स्वास्थ केंद्र भवन निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 12 लाख 64 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमे ग्राम पंचायत गौधोरा (भरतपुर) नवीन उप-स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य 28 लाख 16 हजार,ग्राम पंचायत च्यूल (भरतपुर) नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण 28 लाख 16 हजार, ग्राम पंचायत पलारीडाँड़ (सोनहत) नवीन उप-स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण 28 लाख 16 हजार, ग्राम पंचायत नौगई (सोनहत) नवीन उप-स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण 28 लाख 16 हजार की स्वीकृति मिली।
पलारीडाँड़ भवन वर्षों पुरानी मांग
पलारीडाँड़ उप स्वस्थ्यकेन्द्र भवन क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग रही थी, यहां पर कच्चे के जर्जर मकान में वर्षों से उप स्वस्थ्यकेन्द्र का संचालन किया जा रहा था नवीन भवन हेतु पूर्व सरकार में कई बार मांग किया गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई, विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों से पलारीडाँड़ उपस्वास्थ्य भवन की स्वीकृति से क्षेत्र वासियों में हर्ष का माहौल है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur