अंबिकापुर 26 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 26 दिसम्बर 2021 को आयोजित परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा में 1978 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 42.76 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में परियोजना क्षेत्रपाल की भर्ती परीक्षा प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक 8 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई। परीक्षा के नोडल अधिकारी श्री प्रवीण भगत ने बताया कि प्रथम पाली में आयोजित परियोजना क्षेत्र रक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 3 हजार 456 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था जिसमें से 1978 ने परीक्षा दी और 1478 ने नहीं दी। एवं द्वितीय पाली में स्टेनो टायपिस्ट, स्टेनो ग्राफर (हिन्दी व अंग्रेजी ) भर्ती परीक्षा की कॉमन पेपर अपरान्ह 1ः30 बजे से शाम 4ः15 बजे तक एवं कौशल परीक्षा स्टेनो ग्राफर हिन्दी के लिए शाम 4ः20 से शाम 5ः10 एवं स्टेनो ग्राफर अंग्रेजी के लिए शाम 5ः20 से 6ः10 तक पीजी कॉलेज परीक्षा केन्द्र आयोजित की गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur