Breaking News

रायगढ़ @ नवोदय विद्यालय के 13 बच्च्े संक्रमित

Share


रायगढ़ , 25 दिसंबर 2021 (ए )। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक बड़ी खबर प्रकाश में आई है। जिले के खरसिया-भूपदेवपुर स्थित जवाहर नवोदय के 13 छात्र-छात्राओं की अचानक तबियत खराब हुई। विभिन्न लक्षणों के बाद कोविड टेस्ट के लिए भेजा गया। सभी बच्चे छुट्टियां मनाकर आए थे। जिसके बाद 13 छात्र छात्राओं का कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आते ही हड़कंप मच गया। आनन फानन में नवोदय विद्यालय परिसर के हास्टल को मरंटाइन सेंटर बनाकर बच्चों को रखा गया हैं।
13 बच्चों को कोविड संक्रमित होने के बाद विद्यालय परिसर को कंटेंनमेंट जोन बनाकर संपर्क में आए दूसरे छात्रों की भी जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन के मुताबिक पूरे छग में लगभग 23 नये कोविड पाजीटिव मरीजों की पहचान की गई है जिसमें से 27 रिकव्हर भी हुए हैं। प्रदेश में एक नये वेरियंट ओमीक्रान का भी खतरा मंडरा रहा है।


Share

Check Also

रायगढ़ @तमनार हिंसा में बड़ी कार्रवाई…महिला आरक्षक के कपड़े फाड़ने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Share पुलिसकर्मियों ने मुंह पर पोती कालिख,जूते-चप्पलों की माला पहनाकर निकाला जुलूसरायगढ़ 05 जनवरी 2026। …

Leave a Reply