अम्बिकापुर 25 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)।मैनपाट के नर्मदापुर में आकार ले रहा है उच्च गुणवत्ता का आत्मानंद विद्यालय अंबिकापुर। प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए हर ब्लाक में स्वामी आत्मानंद विद्यालय की योजना बनाई गई है और इसके निर्माण की प्रक्रिया भी जारी है इसी कड़ी में मैनपाट के नर्मदापुर में भी आत्मानंद विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है जिसके निर्माण में उच्च गुणवत्ता का ख्याल रखा जा रहा है।, निर्माण का निरीक्षण लगातार किया भी जा रहा है इसी कड़ी में आज दिनाक 25 दिसम्बर 2021 को कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यलय नर्मदापुर का निरीक्षण जिला मिशन समन्वयक संजय सिंह एवं सहायक अभियंता राजीव गुप्ता के द्वारा किया गया निर्माण में किसी भी प्रकार की कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया तथा निर्माण सामग्री जो इस स्थल पर पाई गई उनकी जांच की गई और संबंधित को निर्देशित किया गया की जो भी सामग्री आप उपयोग कर रहे हैं वह अच्छी मलिटी की हो तथा साइट पर पड़े हुए अनुपयोगी निर्माण सामग्री को स्थल से हटाने हेतु कहा गया तथा कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur