कोरबा 24 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। थाना कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला में 2 डीजल चोरों को गिरफ्तार कर 2 जरीकेन में 70 लीटर डीजल सहित 1 मोटर सायकल जप्त किया गया । पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला प्रभारी स उ नि विभव तिवारी द्वारा रात्रि गश्त दौरान कुसमुंडा खदान की ओर से आते हुए एक मोटरसाइकिल को रोक कर चेक किया गया , जिसमें आरोपी ऋषि कुमार साहू पिता देव प्रसाद साहू उम्र 27 वर्ष पता शान्तिनगर बांकीमोंगरा कोरबा ,एवं भरत कैवर्त पिता रामजीत कैवर्त उम्र 29 वर्ष पता छुरा कछार बांकीमोंगरा जिला कोरबा के सवार थे जो 2 जरकन में डीजल रखे हुए थे जिनसे एक मोटर सायकिल सी डी डिलक्स क्र ष्टत्र-12-हृ-5720 सहित 2 जरकन में कुल 70 लीटर डीजल जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । मामले में इस्तगासा क्र 40/2021 धारा 41-1-4 ष्ह्म्श्चष् धारा 379 द्बश्चष् कायम कर अग्रिम कार्यवाही किया गया । उक्त कार्यवाही में स उ नि विभव तिवारी ,प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक, लक्ष्मी प्रसाद रात्रे, आर पवन सिंह, संजय कुर्रे, सुजित , प्रांजल तिवारी, रामविलास चौहान,सैनिक सुखनंदन टंडन,पवन राजवाड़े शामिल थे ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur