Breaking News

कोरबा @जेल में अभिरक्षाधीन बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का आकलन करने जेलों का किया गया निरीक्षण

Share

कोरबा 24 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के द्वारा रिट पिटीशन क्रमांक 11/2013 शिवराज सिंह बनाम छ.ग. राज्य में पारित आदेश दिनांक 15 दिसंबर के परिपालन में बी.पी. वर्मा अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में जिला जेल कोरबा का निरीक्षण दिनांक 23 दिसम्बर 2021 उपजेल कटघोरा का निरीक्षण दिनांक 24 दिसम्बर 2021 को शीतल निकुंज, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा अभिरक्षा धीन बंदियों को जेल में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में 11 बिंदुओं क्रमशः जेल बिल्डिंग की अवस्था, जेल की चिकित्सा अवस्था, स्वास्थ्य विज्ञान की स्थिति, बंदियों को प्रदत्त सुविधा, रसोई घर की अवस्था तथा भोजन की गुणवत्ता और खाना बनाने का प्रबंध, टॉयलेट की अवस्था, मनोरंजन के साधन, सह बंदियों के कपड़े की दशा एवं पीने के पानी की व्यवस्था, ग्रंथालय एवं अन्य सुविधायें तथा जेल में लीगल एड क्लीनिक की व्यवस्था के संबंध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पश्चात् जेल में बंदियों की अवस्था संबंधी रिपोर्ट छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर को प्रेषित किया जावेगा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा समेकित जानकारी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर को प्रेषित किया जावेगा। निरीक्षण के दौरान विज्यानंद सिंह, सहायक जेल अधीक्षक कोरबा एवं उपजेल कटघोरा के अधीक्षक उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply