अंबिकापुर 24 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, में कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार के तहत कृषि शिक्षा एवं कृषि तकनीकी जागरूकता अभियान मुख्य रूप से ग्राम ठाकुरपुर विकासखण्ड अंबिकापुर में सरपंच हीरा सिंह, अधिष्ठाता डॉ. पीके जायसवाल की अध्यक्षता, ग्राम सचिव छत्रपाल तथा अल्फ़ा ओमेगा स्कूल ठाकुरपुर के प्रधान पाठक एलियाजर कुमार के विशिष्ट आतिथ्य व उपसरपंच बिगन राम, पंच देवचन्द एवं बिरेन्द्र तिर्की के आतिथय में संपन्न हुआ।
अधिष्ठाता ने स्कूली छात्रों को कृषि शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर तथा असीम संभवनाओं को व्यक्त करते हुए उन्हें कृषि विषय को उच्च शिक्षा में चयनित कर इस ओर प्रेरित किया। साथ ही ग्रामीण कृषकों एवं छात्रों को महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण करने के लिए आमंत्रित किया। सरपंच ने वैज्ञानिकों द्वारा समय-समय पर वैज्ञानिक परामर्श प्रदान किए जाने की सराहना की तथा उक्त ग्राम से दो छात्रों का महाविद्यालय में अध्यनरत रहने की जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. जीपी पैंकरा ने मधुमक्खी पालन, डॉ. पीके भगत ने फसलों में लगने वालें कीटों से बचाव व नियंत्रण, अरुणिमा त्रिपाठी ने फलदार वृक्षों के महत्व तथा दैनिक जीवन में सब्जी व फलों के महत्व एवं डॉ. जहार सिंह ने फसलों में होने वाली बीमारियों एवं उनके नियंत्रण के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. एके. सिंह, डॉ. एके पालीवाल, डॉ आरएस सिदार, डॉ. नीलम चौकसे, केएल पैकरा, डॉ. रुथ एलिजाबेथ एक्का, डॉ. राहुल आर्य, डॉ. जितेंद्र कुमार तिवारी, अरुणिमा त्रिपाठी, किरण तिग्गा, डॉ. जहार सिंह व कर्मचारीगण डॉ. सचिन कुमार जायसवाल, यमलेश कुमार निषाद, धीरेश कुमार पाण्डेय, दीपक कुमार पाण्डेय, दशरथ दास महंत एवं ग्राम ठाकुरपुर के कृषक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. एसके सिंह एवं आभार प्रदर्शन डॉ. रंजीत कुमार ने किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur