अंबिकापुर/रामानुजगंज@मधुमक्खियों ने महिला पर किया हमला,मौत

Share

अंबिकापुर/रामानुजगंज 22 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदिया में 20 दिसंबर की सुबह शौच के लिए गई महिला पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।जानकारी के अनुसार फूलकुंवर उम्र 65 वर्ष रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदिया की रहने वाली थी। 20 दिसंबर की सुबह शौच के लिए खेत की ओर गई थी। तभी मधुमक्खि्यों ने उस पर हमला कर दिया। इससे महिला खेत में ही बेहोश हो गई। सूचना पर परिजन उसे उठाकर घर लाए और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply