अंबिकापुर @मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

Share

अंबिकापुर 22 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिले में प्राकृतिक आपदा के कारण 34 लोगों की आकस्मिक मृत्यु हुई थी। तहसील उदयपुर के 9, तहसील लखनपुर के 8, तहसील अम्बिकापुर के 5, तहसील दरिमा के 4, तहसील सीतापुर बतौली के 3-3 तथा लुण्ड्रा व मैनपाट के 1-1 व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। अपर कलेक्टर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र के 6-4 के संशोधित प्रावधान के तहत मृतकों के परिजनों को वितरित करने के लिए 4-4 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।उदयपुर तहसील के ग्राम केदमा के संतोष माझी, ग्राम घाटबर्रा की श्रीमती सोनामनी, ग्राम कुड़ेरी के दिलराम मिंज, ग्राम पलका के बहाल राम, ग्राम राजबांध के लकेश्वर, ग्राम जजगा की मालावती सिंह, ग्राम पुटा के असफाख खान, ग्राम मुड़गांव की श्रीमती इंजोरिया बाई एवं ग्राम चकेरी की शिवकुमारी की मृत्यु हुई थी। लखनपुर तहसील के ग्राम मुटकी के रूलेश्वर, ग्राम लिपिंगी के जंगसाय, ग्राम पटकुरा की छोली, ग्राम डांड़केशरा की झरियारो, ग्राम पूटा के एतवार साय, ग्राम मुटकी के किशुन राम, ग्राम कटिन्दा के पालेराम यादव, ग्राम तुनगुरी के कामेश्वर की आकस्मिक मृत्यु हुई थी। तहसील अम्बिकापुर के ग्राम श्रीगढ़ के सुखदेव, ग्राम खैरबार के सुशांत खांडे, ग्राम नमनाकला के संजय पांडेय, ग्राम चिताबहार के अनुक साय तथा ग्राम भफौली के वकीलराम की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। तहसील दरिमा के ग्राम नवगई के सुरेन्द्रदास, ग्राम बरगई की सबा खातुन, ग्राम पम्पापुर की जगमनिया तथा ग्राम करजी की गायत्री नायक की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ सहकारी बैंक में करोड़ों का गबन: कलेक्टर के निर्देश पर 7 कर्मियों पर एफआईआर

Share संवाददाता –अम्बिकापुर,05 मई 2025 (घटती-घटना)।अंबिकापुर में आदिम जाति सहकारी समिति जमडी में 23 करोड़ …

Leave a Reply