अंबिकापुर 22 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ सरगुजा संभाग ने 22 दिसम्बर 2021 को छत्तीसगढ़ शासन मंत्रिमंडल के निर्णयानुसार 3 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सहायक शिक्षक, शिक्षक एलबी संवर्ग की पदोन्नति प्रक्रिया अतिशीघ्र प्रारम्भ करने एवं अंतिम प्रस्ताव तैयार करने हेतु प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सरगुजा को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 22 नवम्बर 2021 को मंत्रिपरिषद् द्वारा लिए गए निर्णयानुसार शिक्षक संवर्ग में पदोन्नति के प्रावधान को शिथिल कर 5 वर्ष के स्थान पर 3 वर्ष में पदोन्नति किया जाना है। छत्तीसगढ़ के अन्य संभागों यथा दुर्ग , बिलासपुर अंतर्गत आने वाले समस्त जिलों में सहायक शिक्षक एलबी शिक्षक एलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची जिला व संभागवार प्रकाशन, दावा आपत्ति, गोपनीय प्रतिवेदन जैसी प्रक्रिया तेजी से पूर्ण किए जा रहे हैं, परन्तु हमारे संभाग व जिला में अभी तक प्रक्रिया शून्यवत है । छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने संयुक्त संचालक को सौंपे ज्ञापन में मांग रखा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप अन्य संभागों की तरह सरगुजा संभाग में भी शिक्षक एलबी संवर्ग के पदोन्नति हेतु प्राथमिक तैयारी यथा विभागीय प्रस्ताव अंतिम रूप से तैयार करवाकर रखा जावे,जिससे आदेश मिलते ही प्रक्रिया विधिसंगत रूप से तत्काल सम्पन्न हो सके। संयुक्त संचालक की ओर से सहायक संचालक आशीष दुबे ने ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया कि 7 जनवरी 2022 तक समस्त जिला एवं संभाग स्तरीय वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दिया जावेगा। इस हेतु हमारी तैयारी तीव्र और पुख्ता रहेगी। प्रतिनिधिमण्डल में प्रमुखत: जिलाध्यक्ष सूरजपुर यादवेन्द्र दुबे, जिलाध्यक्ष बलरामपुर उपेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष कोरिया ओमप्रकाश खैरवार, जिला उपाध्यक्ष सूरजपुर संतोष भारती, जिला सचिव सूरजपुर गौतम शर्मा, अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, लल्लू प्रसाद तिवारी, भागीरथी साहू, अंकित कोसरिया, श्रीकांत पाण्डेय, मनीष राय, अरूणा कांति सिंह, नीरजा रजक, राजेश कुमार सिंह, पवन दुबे, सतीश सिन्हा, विजय त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur