Breaking News

नई दिल्ली @ निलंबित सांसदों के साथ विपक्षी नेताओं ने संसद के बाहर पढ़ी संविधान की प्रस्तावना

Share


नई दिल्ली,22 दिसंबर 2021 (ए)।
राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद विपक्षी नेताओं ने निलंबित सांसदों के समर्थन में संसद के बाहर संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। इससे पहले राज्यसभा की कार्यवाही निर्धारित तिथि से एक दिन पहले ही बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। बाद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विपक्षी नेताओं ने निलंबित सांसदों के साथ भारत के संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और सांसदों के निलंबन के विरोध में संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने राष्ट्रगान का पाठ किया।
12 सदस्यों को किया गया था निलंबित
गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन राज्यसभा में कांग्रेस व टीएमसी सहित कई विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया था। इन सदस्यों को मॉनसून सत्र के दौरान ‘‘अशोभनीय आचरण’’ करने के कारण, शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया था।


Share

Check Also

मुंबई@अजीत पवार की विमान हादसे में हुई मौत की जांच सीआईडी को सौंपी गई

Share मुंबई,30 जनवरी 2026। महाराष्ट्र सरकार ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की विमान हादसे में हुई …

Leave a Reply