Breaking News

रायपुर @चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर गिरफ्तार

Share


रुपये दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये लेकर हुआ था फरार


रायपुर , 21 दिसम्बर 2021 (ए)। रुपये दो गुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये लेकर फरार आरोपी गौरंग राय को तेलीबांधा पुलिस ने पांच साल बाद प. बंगाल में छापा मारकर पकड़ लिया है। आरोपी को आज रायपुर लाया गया। बता दें कि चिटफंड कंपनी में कुछ और डायरेक्टर है। उनकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। अपने घर भी नहीं आ रहा था। तेलीबांधा पुलिस को उसे पकड़ने में बड़ी मशक्कत करने पड़ी। पिछले 8 दिनों से पुलिस की टीम बंगाल में आरोपी की तलाश कर रही थी। उसके घर के आसपास हुलिया बदलकर बैठे हुए थे। आरोपी सोमवार को जैसे ही अपने घर आया पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वसंधुरा रियल कॉम कंपनी का तेलीबांधा इलाके में ऑफिस था। कंपनी ने रियल स्टेट में निवेश का झांसा दिया था। कंपनी में निवेश करने पर 6 साल में दोगुनी रकम और हर महीने ब्याज का वादा किया था। निवेश करने वालों को कंपनी ने बांड पेपर भी दिया था। जब लोगों को पैसा देने का समय आया तो कंपनी के डायरेक्टर ताला लगाकर भाग निकले। कंपनी में रायपुर और उसके आसपास के लोगों ने 2 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है। लोगों की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया था।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply