मुंगेली , 21 दिसम्बर 2021 (ए)। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विमल कुमार पुरले पर निलंबन का गाज गिरी है। घुस लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हुई जाँच में सही पाए जाने पर कृषि विभाग के उपसंचालक डी.के. ब्यौहार ने विकास खण्ड लोरमी क्षेत्र लगरा के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मंगलवार को कार्य से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल, आरएईओविमल कुमार पुरले एक हितग्राही से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नाम जोड़ने व लाभ दिलाने के नाम पर रकम की मांग की थी। हितग्राही ने अधिकारी को रूपये देते वीडियो बना लिया था। जिसे सोशल मीडिया में बाकायदा वायरल भी किया गया। जिसके बाद विभाग में हड़कंप महका और कृषि विभाग के उपसंचालक डी.के. ब्यौहार ने इसकी पुष्टि करते हुए पुर्ले को निलंबित कर दिया। उप संचालक ब्यौहार ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विमल कुमार पुरले को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आंचरण) नियम के विपरित कृत्य पाये जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबित किया है। निलंबन अवधि में पुरले का मुख्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी लोरमी निर्धारित की गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur