Breaking News

कोरबा @13 जुआरियो से 2 लाख 16 हजार रुपये पुलिस ने किया जब्त

Share

कोरबा 20 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिले के करतला थाना क्षेत्रांतर्गत कुदमुरा जंगल में मंगल मनाते ,तमाम सुविधाओं से लैस होकर जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथ फड़ से पकड़कर उनके कब्जे से 2.16 लाख रुपए तथा तीन चारपहिया वाहन एवं 13 नग मोबाइल जब्त कर उनके विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार, जुआरियों ने करतला थाना अंतर्गत ग्राम कुदमुरा के जंगल में बेखौफ होकर जुए का फड़ सजाकर जुआ खेलने का कार्यक्रम आयोजित कर जिले के अलावा सरहदी जिलों के जुआरियों को आमंत्रित कर जुआ खेलना शुरू कर दिया। इसी बीच इसकी जानकारी करतला थाने में पदस्थ व प्रभारी उप निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी को मुखबिर ने दे दी। एक ओर जहां जुआरी हम डाल-डाल वहीं दूसरी ओर करतला पुलिस हम पात-पात के मुहावरे की तर्ज पर एक-दूसरे को चकमा देने के लिए मोर्चा संभाल लिये। बताया जाता है कि, जुआरियों का फड़ पर जुआ खेलने का कार्यक्रम प्रारंभ होकर अपने चरम अवस्था पर पहुंचने से पूर्व ही करतला थाने के प्रभारी उप निरीक्षक ने जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा कोरबा अनुभाग के पुलिस अधिकारी सीएसपी योगेश साहू से मार्गदर्शन लेकर अपने हमराह उप निरीक्षक अनिल बड़ा, सहायक उप निरीक्षक विनोद खांडे, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राम पांडेय, राकेश सिंह, आरक्षक गुनाराम सिन्हा, सुरेंद्र कुर्रे, संतोष तिवारी, गोपाल यादव, गौरव चंद्रा के साथ कुदमुरा जंगल में दबिश देकर उपरोक्त 13 जुआरियों को रंगे हाथ धर दबोचा, जबकि कुछ पुलिस के आने की भनक लगते ही वहां से रफूचक्कर हो गए। पकड़े गए जुआरियों के फड़ से 2 लाख 16 हजार 200 रुपए नगद, 13 नग मोबाइल, 2 स्विफ्ट कार, एक महिन्द्रा मैक्सिमो, 104 नग ताश पत्ती, खाना बनाने के बर्तन, चटाई व खाना बनाने का सामग्री आदि पुलिस ने जब्त कर लिया। पकड़े गए जुआरियों के विरुद्ध करतला पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की । मौके पर मिले प्रमुख जुआरी शहादत अली उम्र 53 निवासी पुरानी बस्ती,मो. अनीश उम्र 49 निवासी इतवारी बाजार, दिनेश जगमलानी उम्र 41 निवासी पुरानी बस्ती, विजय स्वामी उम्र 33 निवासी राताखार, विनोद दास उम्र 46 निवासी रामसागरपारा, अजय सिंह उम्र 35 निवासी पुरानी बस्ती, लक्ष्मी नारायण सिंह उम्र 52 निवासी कोरबा, सुनील जायसवाल उम्र 36 निवासी दर्री कोरबा, संजय सिंधी उम्र 38 निवासी मुड़ापार कोरबा, जयवंत आदिले उम्र 51 निवासी पुरानी बस्ती कोरबा, बनवारी दास महंत उम्र 35 निवासी करतला, मिथिलेश राय उम्र 38 निवास पुरानी बस्ती कोरबा तथा विजय सिंह उम्र 42 निवासी पुरानी बस्ती कोरबा ,रिकार्ड के अनुसार आदतन जुआरी बताए जा रहे हैं। इनके विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत करतला पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। जब्त किये गए वाहनों में स्वीफ्ट डिजायर सीजी-12/बीसी-0252, स्वीफ्ट क्रमांक सीजी-12बीसी-7866 तथा महेन्द्रा मैक्सिमो सीजी-12आर-6106 शामिल हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply