मनेन्द्रगढ़ 19 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। राज्य सरकार के आदेश पर पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिला एवं पंचायतो में अपना हुनर दिखाने वाले रामायण मण्डली को एकत्रित कर जिले स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सभी विकास खण्ड स्तरीय रामायण मण्डलियों को चयनित कर उन्हें अब जिला स्तर पर भेजा गया है जो जिला अधिकारियों की मौजूदगी अपना प्रदर्शन करेंगी जिसका चयन आगामी सोमवार को घोषित किया जाएगा और अच्छा प्रदर्शन करने वाली रामायण मण्डली को कलेक्टर कोरिया की निगरानी में राज्य स्तर होने वाली प्रतियोगिता में भेजा जाएगा जो राज्य के मुखिया की मौजूदगी में अपना गौहर दिखाएंगी । इस बड़ी प्रतियोगिता को स्वयं राज्य के मुखिया के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है । इस पुरे आयोजन के अंतर्गत शनिवार को विकास खण्ड खड़गवां के द्वारा चयनित दो रामायण मण्डलियों को विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने अनुविभागीय अधिकारी खड़गवां बहादुर सिंह मरकाम एवं अपर कलेक्टर व पंचायत अधिकारी मूल चंद चोपड़ा की मौजूदगी में उन्हें मण्डली पोसक वितरण कर उन्हें हरी झंडी दिखा रवाना करते हुए उन्हें अग्रिम बधाई दी । और जिले स्तर से लेकर राज्य स्तर पर विजेता होने पर उन्हें ( 11. हजार) रुपए की नगद राशि देने की घोषणा भी की है । विधायक डॉ. जायसवाल ने उपस्थित रामायण मण्डली के सदस्यों को यह भी कहा की हम सभी राज्य के मुखिया की जितनी प्रशंसा करे उतनी कम है । आज से पहले ऐसी प्रतियोगिता. तीज. पर्व केवल सपने के माफिक हुआ करते थे । जो आज आपके सामने है । बहरहाल आप सभी को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभ कामनाए आप विजयी हो यही मेरी ईश्वर से कामना है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur