अम्बिकापुर@भाई ने ही की थी बहन की डंडे से मार कर हत्या,जमीन को लेकर था विवाद

Share

अम्बिकापुर 19 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। 18 जुलाई को थाना दरिमा को सूचना प्राप्त हुई कि रजनी कुजूर की लाश खून से लथपथ अवस्था में ग्राम सोहगा खर्रापारा में रोड़ किनारे पड़ी है तथा पास ही में मृतका की स्कूटी पड़ी हुई थी। इस पर प्रथम दृष्टिया एक्सीडेन्टल डेथ होने की संभावना प्रकट किया गया। पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया था और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी। मर्ग की डायरी एसपी के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा इसमें हत्या होने की संभावना परिलक्षित होने पर तत्काल उनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश कौशिक एवं थाना प्रभारी आशा तिर्की के नेतृत्व में टीम गठित कर पोस्टमार्टम कर्ता डॉक्टर से राय लेकर जांच करने का हिदायत दी। पीएम कर्ता डॉक्टर ने भी हत्या की संभावना जताई। इस पर मृतका की मां मनिरा कुजूर से विस्तृत पूछताछ की गई। मां ने अपने बेटे केन्दा राम पर ही हत्या किए जाने का संदेह जताया। इसके बाद पुलिस द्वारा केन्दाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बहन की हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। इस पर पुलिस ने आरोपी केन्दा राम उर्फ धनेश्वर पिता चांद बरन निवासी सोहगा खर्रापारा थाना दरिमा को गिरफ्तार जेल दाखिल कर दिया ।
मृतका रजनी कुजूर पीएमजीएसवाई में प्यून थी। वह अक्सर देर रात तक आना जाना करती थी। इस बात का भाई केन्दा राम विरोध करता था। उसे लगता था कि बहन के लेट घर आने से उसका सामाजिक अपमान हो रहा है। वहीं मृतका से जमीन को लेकर भी केंदा राम से आए दिन विवाद होता रहता था। घटना दिवस 18 जुलाई की रात 10 बजे के लगभग जब मृतका अपने स्कूटी से घर आ रही थी तो आरोपी केन्दा राम उसे सोहगा रोड में घर से कुछ दूरी पर देख लिया और पास रखे डंडे को उठाकर बहन के सिर तथा गले पर प्राण घातक हमला कर दिया। इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी। वहीं गिरने से स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई थी, इसलिए प्रथम दृष्टया दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रहा था।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply