पुलिस नवा बिहान अभियान के तहत नशेडि़यों को नशा मुक्तिकेंद्र भेज कर नशा छुड़वाने का कर रही है प्रयास,सरगुजा में लंबे समय से चल रहा नशे की दवाइयों का कारोबार
अम्बिकापुर 19 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस ने नशे के खिलाफ ऑपरेशन ऑल क्लियर अभियान के तहत पुलिस ने नशीली इंजेक्शन के साथ 8 आरोपियों को धर दबोचा है। जबकि नशे का सेवन करने वाले 20 युवकों को सरगुजा पुलिस नवा बिहान अभियान के तहत नशा मुक्ति केंद्र भेज कर नशा छुड़वाने का प्रयास कर रही है। सरगुजा में व्यापक स्तर पर नशे की दवाइयों का कारोबार लंबे समय से चल रहा ।
पुलिस द्वारा नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाए गए ऑपरेशन ऑल क्लियर के तहत नशे के सेवन करने वाले 20 लोगों को हिरासत में लिया और नवा बिहान नशा मुक्ति केन्द्र में इन्हें विशेषज्ञों द्वारा समझाइश दी गई, फिर परिजन की उपस्थिति में सुपुर्द किया गया।
इस कार्रवाई के संबंध में एसपी अतिम तुकाराम कांबले ने पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आईजी अजय यादव के निर्देश पर सरगुजा जिले में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान नवा बिहान के तहत लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत इंजेक्शन के माध्यम से नशा करने वाले एवं नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल क्लियर चलाया गया। इसके तहत अलग-अलग मामले में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से कुल 168 नग इंजेक्शन जब्त किया है। आरोपियों के विरूद्ध गांधीनगर थाने में धारा 22 सी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया है। पत्रवार्ता में मुख्य रूप से एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी पुष्कर शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश कौशिक उपस्थित थे।
पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन ऑल क्लियर के तहत ऐसे नव युवकों की पहचान कर जो नशीले इंजेक्शन के आदी हो चुके हैं, उनकी पहले सूची तैयार की गई। फिर 20 नव युवकों को पकड़ा गया। उनके परिजनों को थाना बुलाया गया और उन्हें समझाइश दी गई कि वे अपने बच्चों पर निगरानी रखें। साथ ही नवा बिहान नशा मुक्ति परामर्श केन्द्र के माध्यम से परामर्श प्रदान करने के लिये भेजा गया एवं ब्रम्हाकुमारी में 15 दिन के नशा मुक्ति कोर्स के लिए दाखिल किया गया।
इन आरोपियों पर की गई कार्रवाई
अभियान के तहत नशीले इंजेक्शन बाहर से लाकर शहर में उपलब्ध कराने वाले आशुतोष चौबे पिता स्व. ओमकार चौबे उम्र 27 वर्ष निवासी गंगापुर कन्या परिसर रोड अम्बिकापुर, सूरज कश्यप पिता राजू कश्यप उम्र 23 वर्ष निवासी गंगापुर कन्या परिसर रोड अम्बिकापुर, विनीत मिश्रा पिता अमरेश मिश्रा उम्र 31 वर्ष निवासी पंचदेव मंदिर के पास नमनाकला अम्बिकापुर, अजय कुशवाहा पिता स्व. गुलाब कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी गुदरी चौक मल्होत्रा गली अम्बिकापुर, अभिषेक मंण्डल पिता स्व. प्रदीप मंडल उम्र 20 वर्ष निवासी जायका होटल के सामने अम्बिकापुर, शैलेन्द्र सिंह उर्फ रैम्बो पिता मोती सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी गांधीनगर हाई स्कूल के सामने अम्बिकापुर, प्रदीप गाइन पिता स्व. पुन्नीचरण उम्र 38 वर्ष निवासी सुभाषनगर गाइन मोहल्ला अम्बिकापुर व अवित मिंज पिता इस्तानिसलास मिंज उम्र 23 वर्ष निवासी गंगापुर पटेल लॉज के सामने अम्बिकापुर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्यवाही में निरीक्षक अलरिक लकड़ा, उप निरीक्षक संदीप कौशिक, सउनि रविन्द्र प्रताप सिंह, सरफराज फिरदौसी, विनय सिंह, प्रमोद दुबे, दिलीप दुबे, प्रआर संतोष कश्यप, आरक्षक अमृत सिंह, सतेन्द्र दुबे, समिनुल फिरदौसी, अतुल सिंह, बृजेश राय, विमल कुमार, अमित विश्वकर्मा, मंटू लाल गुप्ता, कृष्णा खेस, अमरेश सिंह, श्याम लाल, राकेश यादव, देवेन्द्र साहु मान सिंह, जोधन पैकरा, रंजीत लकड़ा, अनिल साहू सक्रिय रहे।
नशे के कारोबारियों के मोबाइल पर आने लगे फोन
एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि जब पुलिस ने एक साथ अलग-अलग स्थान से नशे के 8 सप्लायरों को पकड़ा तो शहर में नशीले इंजेक्शन व अन्य मादक पदार्थ की सप्लाई बंद हो गई और नशेडिय़ों को सेवन करने के लिए कुछ नहीं मिल रहा था। इस स्थिति में नशेड़ी बेचैन होकर कारोबारियों के मोबाइल पर फोन कर नशीले पदार्था की मांग करने लगे। वहीं कई नशेड़ी अपना मोबाइल, गिजर व अन्य सामान भी बेचने को तैयार थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur