कोरबा 18 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिले में कोरबा-चांपा मार्ग पर ग्राम पताढ़ी में संचालित लैंको पॉवर प्लांट कढ्ढ मामला,जहां एक डिप्टी मैनेजर ने देर रात आत्महत्या कर ली । डिप्टी मैनेजर .शुक्रवार को प्लांट में ड्यूटी करने आया था, इसके बाद रात को वह प्लांट में ही रुक गया , शनिवार सुबह प्लांट के अंदर ही उसकी फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली । जानकारी के मुताबिक, लैंको कॉलोनी में रहने वाला सत्यव्रत बराल (34) लैंको पावर प्लांट के ऑपरेशन विभाग में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह शुक्रवार को दोपहर 2 बजे ड्यूटी पर आया था। रात को 10 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद भी वह घर नहीं गया। बताया गया कि वह रात को प्लांट में ही रुका था।इधर, जब सुबह ड्यूटी करने दूसरे कर्मचारी प्लांट में आए , तो देखा कि सत्यव्रत की लाश प्लांट के अंदर एक सीढ़ी के पास फांसी के फंदे पर लटकी हुई है, यह देखते ही कर्मचारी हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी कंपनी प्रबंधन को दी। प्लांट प्रबंधन को सूचना मिलने के बाद इस बात की जानकारी उरगा पुलिस को दी गई ढ्ढ उरगा पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । डिप्टी मैनेजर ने किस वजह से सुसाइड किया , यह अभी पता नहीं चल सका । पुलिस के मुताबिक सत्यव्रत ओडिशा का रहने वाला था। वह यहां अपने परिवार के साथ ही कंपनी की कॉलोनी में रहता था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur