Breaking News

कोरबा @डीजल चोरी का कुख्यात आरोपी निगरानी बदमाश हीरा पटेल गिरफ्तार

Share

कोरबा 18 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। प्रार्थी अमरेश कुमार सिंह एसईसीएल कुसमुण्डा परियोजना का दिनांक 17.12.2021 को थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17-12-2021 के रात्रि 02.00 बजे वह अपने साथी कन्हैयाराम के साथ एसईसीएल कुसमुण्डा खदान में गस्त लगा रहा था कि 240 डम्फर पार्किंग के पास पहुंचे थे, तभी एक पुरानी सुमो गाडी वहां से इन्हें आता देख बहुत तेजी से गाड़ी को भगाकर निकल गया जिसका प्रार्थी व उसके साथी अपनी गाड़ी से पीछा करने लगे, जब उनकी गाड़ी इनकी गाड़ी के बगल से गुजरी तो देखा कि उसमें हीरा पटेल अपने अन्य साथियों के साथ बैठा था व उनकी गाड़ी में बहुत सारा डिब्बा (जरीकेन) भरा हुआ था। प्रार्थी की गाड़ी डंपर गाड़ी के पीछे आ जाने से आरोपियों की गाड़ी को पकड़ नहीं पायें, प्रार्थी को संदेह है कि, आरोपी हीरा पटेल अपने साथियों के साथ पुनः सक्रिय होकर लगभग 10-15 डिब्बा डीजल चोरी किया है ढ्ढ प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुसमुण्डा में अपराध क्रमांक 586 / 2021 धारा 379,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये डीजल चोरी के कुख्यात आरोपी हीरा पटेल की सरगर्मी के साथ पता तलाश हेतु कुसमुण्डा पुलिस टीम गठित किया गया, पतासाजी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी हीरा पटेल कोरबा नया बस स्टैण्ड टीपी नगर में छिपा हुआ है, जिस पर कुसमुण्डा पुलिस टीम .द्वारा नया बस स्टैण्ड टीपी नगर जाकर घेराबंदी किया गया , आरोपी हीरा पटेल .को पकड़ कर थाना लाया गया, तथा घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथियों प्रदीप, शब्बीर व ऋषि के साथ मिलकर कुसमुण्डा खदान के 240 डंपर पार्किंग में खड़ी डम्फर से 8 नग पीला जरीकेन ( 35 35 लीटर वाले ) में भरा डीजल कीमती 25760 रूपये तथा 7 नग नीला खाली जरीकेन को अपनी पुरानी बिना नंबर के सूमो वाहन कीमत 70000 रुपये में भरकर ले जाना बताया , जो जुमला कीमती 95760 रुपये है। आरोपी का कृत्य अपराध का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसमुण्डा निरीक्षक लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक खगेश राठौर, आकाश सिंह, आरक्षक श्याम गबेल, संजय सिंह, शीतल राज, महेन्द्र चंद्रा, खगेश्वर साहू, दुष्यंत कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply