खड़गवां विकासखण्ड के ग्रामों को रहेगी स्वतंत्रता जो जिस जिले में रहना चाहें,मैं पहले इन मामलों में शामिल नहीं था पीछे था,मुझे शामिल होना पड़ा
-रवि सिंह –
बैकु΄ठपुर 17 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के नगरीय चुनावों में प्रचार करने प्रदेश के स्वास्थ्य परिवार कल्याण व पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव गुरुवार को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचे, जिला मुख्यालय पहुंचे टीएस सिंहदेव का जिले में भव्य स्वागत हुआ और स्वागत भी इस तरह हुआ जैसे कि सभी लंबे समय से इस अवसर की प्रतीक्षा में रहें हों कि कब टीएस सिंहदेव का जिले में आगमन हो और कब उनके स्वागत का अवसर मिल सके। टीएस सिंहदेव के स्वागत में कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं में भी उत्साह रहा वही कई लोग स्व स्फूर्त होकर भी टीएस सिंहदेव के स्वागत के लिए पहुँचे जिसे देखकर यही लगा कि यह अपने क्षेत्र अपने संभाग के सबसे प्रसिद्ध व्यक्ति के स्वागत का अवसर है और सरल सहज सौम्य रहने वाले टी एस सिंहदेव के स्वागत को लेकर सभी आतुर रहे।
कोरिया जिले के साथ होगा न्याय
नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियो के लिए मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील लेकर बैकुंठपुर जिला मुख्यालय पहुंचे स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरिया जिला विभाजन के मुद्दे में वह पहले शामिल नहीं थे, बैकुंठपुर विधायक से बातें होतीं थीं और उन्ही बातों के आधार पर उन्हें उन्हें इस मामलें में आगे आना पड़ा, मुख्यमंत्री जी से बात हुई उन्होंने कहा क्योंकि खड़गवां के कुछ गांव कोरिया जिले के साथ जाना चाहते थे और मुख्यमंत्री जी ने भी सहमति प्रदान की, अब खड़गवां विकासखण्ड के जो गांव जिस जिले में शामिल होना चाहते हैं वह शामिल होने स्वतंत्र होगें उन्हें छुट होगी, प्रस्ताव देकर वह जिला चयन कर सकेंगे किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।
तीन साल सच्ची नियत से सरकार ने काम किया, आगे भी सरकार बेहतर काम करती हेगी
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि 3 साल मतदाताओं की कृपा से सरकार चलाने का सौभाग्य मिला और सच्ची नियत से सरकार अपना काम करने की कोशिश करती आ रही है, हमने भरपूर काम किया है और सभी वर्ग का हर संभव कार्य करने का प्रयास किया है,भाजपा सरकार में 66 हजार करोड़ का बजट था हमने 110 करोड़ का किया ,सर्वहारा वर्ग की तरफ हमारा पहला ध्यान जाता है और जिसमें मध्यम वर्ग परिवार के लिए भी हम काम कर रहें हैं। नगरीय निकाय में 10 हजार करोड़ का प्रावधान कर रखा गया है, 1 हजार करोड़ के बिजली बिल कम करने का भी काम किया, छूट के माध्यम से लोगों को फायदा हुआ, शहरी क्षेत्र आवास बनाने में अवार्ड भी मिले, 30 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क में छूट दी, 5 डिसमिल जमीन खरीदी की छूट दी।
बैकुंठपुर से सरगुजा अलग नहीं हो सकता
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने यह भी अपने उद्बोधन में कहा कि बैकुंठपुर से सरगुजा कैसे अलग हो सकता है, भावुक होकर स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि जब सरगुजा महराज साहब की मृत्यु हुई और उनसे मिलने कोरिया कुमार स्व डॉ रामचंद्र सिंहदेव जिन्हें स्वास्थ्य मंत्री अंकल कहकर संबोधित करते रहे पहुँचे तो उन्होंने कहा कि मैं अब एक अभिभावक हूँ आपका। मेरे पास मन का जिम्मा है जो नहीं मिट सकता यह भी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा।
कोरिया जिले को लेकर यह कही बात
स्वास्थ्य मंत्री ने उद्बोधन में कोरिया जिले के इतिहास का भी उल्लेख किया और बताया कि कोरिया जिले का विभाजन हुआ,जिले के नागरिकों में दुख नजर आ रहा है,वहीं उन्होंने इतिहास बताते हुए कहा कि आज का हमारा क्षेत्र जिसका परिसीमन 1905 में हुआ, अंग्रेजों ने रांची और रायपुर की कमिश्नरी का सीमांकन किया रायपुर से काटकर रायपुर में हमारे क्षेत्र को जोड़ा, आजादी के बाद सरगुजा राजस्व जिला बना, सरगुजा कोरिया और चांग भखार बना, भाई भाई की व्यवस्था की गई।
जिला विभाजन नाराजगी का कारण बना
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि कोरिया जिले का विभाजन हुआ नाराजगी है और हम अपनी जवाबदेही से पीछे नहीं हट रहे, लेकिन किसी के साथ अन्याय नहीं होगा यह सरकार का वादा है।
देश मे छत्तीसगढ़ का है प्रथम स्थान
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश मे छत्तीसगढ़ का पहला स्थान है और कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदेश को मिल चुके हैं, वहीं उन्होंने कहा कि निकाय की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और निकाय में सरकार बने यह मतदाताओं के भरोसे है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur