अम्बिकापुर16 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। प्रभारी प्राचार्य शाउमावि बालक लखनपुर के प्रताड़ना से कर्मचारी की मौत पर त्वरित कार्यवाही के संबंध में छतीसगढ़ी कर्मचारी फेडरेशन ने जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर, सरगुजा को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। संस्था के प्रभारी प्राचार्य केदार सिंह द्वारा गुप्ता को अनावश्यक रूप से डॉट-डपट किया जाता था जिसके कारण वो बहुत भयभीत रहते थे। केदार सिंह प्रभारी प्राचार्य द्वारा उपस्थिति पंजी को छुपा दिया जाता था। जिससे गुप्ता रजिस्टर में हस्ताक्षर न कर सकें। उसी को आधार बनाकर उनका वेतन भी रोक दिया जाता था। उनकी पत्नी एवं पुत्री द्वारा अवगत कराया गया है कि वेतन निकालने के एवज में श्री केदार सिंह द्वारा प्रतिमाह 5000 से 10000 रूपये राशि की मांग की जाती थी। जीवन यापन का एक मात्र जरिया नौकरी होने के कारण तथा प्रतिमाह के खर्च एवं बेटी की शादी में लिये गए लोन की भरपाई एवं हृदय रोग की दवा के खर्चे के कारण श्री केदार सिंह को 5000 रूपये वेतन निकालने के लिये राशि भी दी गयी है। इसी तरह उनके द्वारा वेतन रोक कर अनावश्यक दबाव बनाया जाता था उन्हीं सब प्रताड़ना के कारण गुप्ता का दिनांक 14 दिसंबर को रात्रि 10.00 बजे जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर में दुखद निधन हो गया है।
Check Also
कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?
Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur