अम्बिकापुर 16 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। एनएसयूआई और रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा पीजी कालेज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस सोसायटी सरगुजा के चेयरमैन आदित्येश्वर सिंह देव के निर्देशन में लगाये गए इस शिविर में 650 से ज्यादा छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयों का वितरण किया गया।शिविर में शहरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अमीन फिरदौसी, डॉ मनीष तिवारी,डॉ रूपम सिंह,डॉ मोहसिन फिरदौसी,डॉ मीना सिंह, डॉ मोनिका खलखो ने अपनी सेवाएं दी। स्वास्थ्य शिविर में सामान्य रोगों के अलावा आंख,दांतो,नाक,कान व गला,एनीमिया और महिलाओं से सबंधित बीमारियों की जांच कर आवश्यकता अनुसार रक्त और नेत्र जांच कर दवाइयां दी गई।एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आतिफ रजा ने बताया जिले के सभी शासकीय और निजी महाविद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है एवं हमारी कोसिस यह है जादा जादा छात्रों को इसका लाभ पंहुचा सके ।पीजी कॉलेज के एनएसएस की टीम ने कार्यकर्म में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया 7 इसी कड़ी में आज 17 दिसम्बर को सांई बाबा कालेज में शिविर का आयोजन होगा।
कार्यकर्म में मुख्या रूप से प्रदेश महासचिव आतिफ रजा ,प्रिंस विश्वकर्मा ,आशीष शील ,ज्ञान तिवारी, सतीश घोष, राहुल पटेल, राहुल विश्वास, क्षितिज गुप्ता, अनमोल बारी, रेहान अली ,गणेश गुप्ता, सुमित सोनी ,राहुल नॉक्स ,रोहित कश्यप, रोहित धर ,अमन मंडल, विशाल यादव, संकल्प सोलंकी ,सृष्टि सिंह ,निक्की सिंह, प्राची राय रिया गुप्ता, साक्षी बंसल, शिवम सिंह ,राहुल चौहान, आकाश कुमार, श्रीकांत यादव सक्रिय रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur