प्रदीप कश्यप –
प्रतापपुर 16 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। विकासखंड के ग्राम खोरमा में आने वाले भैयाथान-प्रतापपुर मार्ग पर बना गरीहा नाला का पुलिया दिन प्रतिदिन नीचे दबता जा रहा है। जिसके कारण वाहन सवार आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुर भैयाथान मार्ग के ग्राम खोरमा में लोक निर्माण विभाग सुरजपुर द्वारा बनाया गया यह पुलिया दशकों पुराना है जो अब तल में दबता जा रहा है जिससे आय दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। अभी कुछ ही दिनों पूर्व एक नैनो कार यहां दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी जिसमें सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस पुलिया पर कई बाइक सवार भी अक्सर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। दुर्घटना का मुख्य कारण यह है कि एक तो पुलिया के चारों ओर घनी झाडç¸यों का बसेरा है जिसकी वजह से पूल दिखाई नहीं देता है और दूसरी ओर दूर से देखने पर यहां पर पुलिया पर बनी सड़क भी सपाट दिखाई देती है। जबकि हकीकत यह है कि पूल दब जाने के कारण यहां पर बड़ा जर्क बन गया है जो दूर से दिखाई नहीं देता और वाहन सवार पूल के नजदीक आने पर वाहन को कंट्रोल नहीं कर पाते जिसके कारण वाहन उछलकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है। गौरतलब है कि प्रतापपुर व आस पास के अन्य क्षेत्रों को भैयाथान, सुरजपुर, कोरिया से जोड़ने वाला यह अति व्यस्त मार्ग है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ो बस, ट्रक, और अन्य छोटे वाहन निकलते हैं जबकि लोक निर्माण विभाग विभाग कई बार मरम्मत के नाम पर इस पूल पे थूक पालिश कर चुका है मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है। लोक निर्माण विभाग को पूल पुलियों व सड़क कि मरम्मत के लिए सरकार प्रति वर्ष लाखों रुपए जारी करती है पर कहीं पर भी मरम्मत का कार्य दिखाई नहीं देता। फिर यह राशि जाती कहां है यह सोचने वाली बात है।
इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग सुरजपुर के वीरेंद्र चौधरी से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मै इस विषय पर सब इंजीनियर को भेज के जानकारी लेता हूँ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur