Breaking News

गरियाबंद @ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

Share


गरियाबंद, 16 दिसंबर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में तैनात एक सीआईएसएफ के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मार कर खुदकुशी कर ली।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई जवान उदयवीर सिंह दर्रीपारा स्थित सीआईएसएफ में 65वीं बटालियन में तैनात थे और उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर करीब बजे कैंप में एक के बाद एक दो फायर होने की आवाज सुनकर साथी जवान मौके पर दौड़कर पहुंचे। वहां उदयवीर जमीन पर खून से लथपथ पड़े हुए थे। गोलियां उनके सिर और आंखों को चीरते हुए बाहर निकल गई थीं। इस पर जवानों ने अफसरों को सूचना दी। जिसके बाद उदयवीर सिंह को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मौके पर किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply