कोरबा 16 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। बालको राखड़ डेम से उत्सर्जित राख लोगो के लिए परेशानी का शबब बनता जा रहा हैढ्ढ राख की ट्रांसपोर्टिंग का कार्य ब्लैकस्मिथ कंपनी द्वारा लिया गया है, जो अपनी ऊंची पहुच का धौस दिखाकर राखड़ को कही भी डंप कर शहर वासियों को जहर परोस रहा है,इस मामले में प्रशासन भी मौन साधे हुए है, लेकिन अब लोग सड़कों पर उतारकर अपनी लड़ाई खुद लड़ने लगे है रिसदी के पार्षद अजय गोंड के नेतृत्व में महिलाएं और वार्डवासियों ने रिसदा पुल के पास चक्का जाम कर दिया ढ्ढ यह बताना लाजमी होगा कि, बालको द्वारा उत्सर्जित राख की ट्रांसपोर्टिंग का कार्य बिलासपुर की ट्रांसपोर्ट कंपनी ब्लैकस्मिथ द्वारा लिया गया है अपना टारगेट पूरा करने के लिए कहीं भी रोड किनारे राखड़ डम्प कर दिया जा रहा , जिसकी लगातार शिकायते प्रशासन से भी की जाती रही है, लेकिन प्रशासन मौन साधे हुए है ,शायद ट्रांसपोर्टर की ऊंची पहुचं प्रशासन का मुंह बंद किये हुए है,इस संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में रिसदी के पार्षद अजय गोंड़ ने शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कार्यवाही नही होने पर आज रिसदा पुल के पास चक्का जाम कर दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur