Breaking News

रायपुर @ भूपेश बघेल का तंज,मोदी है तो मुमकिन है

Share


रायपुर,15 दिसम्बर 2021 (ए)। देश और प्रदेश में बढ़ते महंगाई से लोग परेशान है। वहीं महंगाई पर राजनीति भी बरकररार है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं।
केंद्र सरकार ने नवंबर महीने के महंगाई के आंकड़े जारी किये जिसमे थोक महंगाई 14.23 फीसद पहुँच गई है। इस आंकड़े पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जो तीस साल में नहीं हुआ वह केंद्र की भाजपा सरकार ने करके दिखा दिया। जनता सब देख समझ रही है। मोदी है तो मुमकिन है।
दरअसल, केंद्र सरकार ने नवंबर महीने के महंगाई के आंकड़े को जारी किया है जिसमें थोक महंगाई 14.23त्न है। माना जा रहा है कि यह साल का सबसे ऊंचा स्तर है। सब्जियों कि महंगाई दर 13 महीने के उच्चतम स्तर 4.9 फ़ीसदी पहुंच चुकी है जो कि अक्टूबर में सिर्फ 1.7 फ़ीसदी थी। वर्ष 1991 में महंगाई का यही स्तर था। केंद्र सरकार द्वारा जारी महंगाई के आंकड़े पर नजर डालें तो महंगाई अनुमान से ज्यादा बढ़ी हुई नजर आ रही है। पिछले महीने खुदरा महंगाई दर 5 फ़ीसदी से कम रही, जबकि थोक महंगाई 14त्न पार हो गई है। आंकड़े से ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में खुदरा महंगाई के आंकड़े और अधिक चौंकाने वाले हो सकते हैं।
गौरतलब है कि महंगाई बढ़ने के अंतरराष्ट्रीय कारणों का असर भारत पर ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में इसका खासा असर देखा जा रहा है। महंगाई बढ़ने की सबसे बड़ी वजह कच्चे तेल और नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी आना बताया जा रहा है। कच्चा तेल नवंबर 2020 के मुकाबले 39.81 फ़ीसदी महंगा हो गया है। विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में खाद्य सामग्री और महंगी हो सकती है।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply