अम्बिकापुर 15 दिसंबर 2021 (घटती-घटना)। सूचना का अधिकार वाले कानून से जहां कार्यपालिका में ईमानदारी और पारदर्शिता के प्रति सजगता बढ़ी है वहीं इसी कानून का सहारा लेकर बहुत सारे संदिग्ध धरातल वाले आकाशजीवी चलतापूर्जा टाइप लोग मालामाल भी हुए जा रहे हैं। अपनी कलाकारी और ऊपर से नीचे तक की एकता के दम पर अपने अपने दफ्तरों के सरकारी आबंटनों से कागजी प्रपंचों के जरिये घरपरिवार के लिए कुछ कुतर लेने में लगे रहने वालों को आरटीआई कार्यकर्ता फूटी आंखों नही सुहाते। आज जिले के एक सक्रिय आरटीआई एक्टिविस्ट के खिलाफ ठेकेदार संघ ने(!)एसपी को ज्ञापन सौंपकर जांच और कार्यवाही की मांग की है।सम्भवतः जिले में अपने ढंग का यह पहला मामला है जब किसी कर्मचारी या अधिकारी की बजाय ठेकेदारों को इस तरह आगे आते देखा गया है।
Check Also
अंबिकापुर@सुशासन तिहार में हर समस्याओं का समाधान, देवगढ़ में आयोजित हुआ समाधान शिविर
Share अंबिकापुर,20 मई 2025 (घटती-घटना)। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, जनसुनवाई को …