बैकुण्ठपुर 15 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत पटना के युवाओं ने आज ग्राम पंचायत पटना की सरपंच को ज्ञापन देकर मिनी स्टेडियम की साफ सफाई सहित स्टेडियम में आवश्यक रूप से साफ सफाई की नियमित व्यवस्था को लेकर व्यवस्था किये जाने की मांग की गई जिसपर सरपंच ने सभी युवाओं को भरोसा दिलाया कि मिनी स्टेडियम की साफ सफाई अब पंचायत की जिम्मेदारी जिसे कराया जाएगा। जिस पर ग्राम पंचायत की सरपंच गायत्री सिंह ने बताया कि आज पटना ग्राम के युवकों ने साफ सफाई को लेकर पंचायत में ज्ञापन दिया है और मैंने उन्हें आश्वस्त किया है कि साफ सफाई करा दी जाएगी। सरपंच ने कहा कि हमें युवाओं ने ग्राम के मिनी स्टेडियम की व्यवस्था को लेकर अपने सुझाव दिए जिसको लेकर हम युवाओं के सुझाव के साथ हूँ।
नशेडि़यों का भी है अड्डा मिनी स्टेडियम
पूरे मामले में कुछ युवाओं ने यह भी बताया कि पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली की वजह से पटना क्षेत्र नशे का गढ़ बनता जा रहा है, खुलेआम नशे की सामग्रियों का विक्रय पूरे पटना में हो रहा है और नशेçड़यों का प्रमुख अड्डा भी मिनी स्टेडियम है क्योंकि यहीं से लगे एक बस्ती में खुलेआम शराब का भी बडी मात्रा में कारोबार होता है जो इस मैदान की अव्यवस्था का कारण है जिस ओर पुलिस का भी ध्यान नहीं है।
यह लोग रहे ज्ञापन देने उपस्थित
आज ज्ञापन देते समय विजय सिंह,जय प्रकाश सोनी, योगश सोनी, चिंटू सिंह,नजरे आलम, जय सिंह, शकील खान, मनीष नामदेव, शंकर सिंह, जुनैद खान, बादल, वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र सोनी, गुलाम अंसारी, एहसानुल हक़, अविनाश सारथी, रमेश सोनी उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur