अम्बिकापुर 15 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित एवं सुविधाजनक बनाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं ट्रक मालिक संघ तथा यातायात प्रभारी की उपस्थिति में निर्णय लिया गया है कि प्रात: 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक शहर के अंदर भारी वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे एवं रिंग रोड में भारी वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी, रिंग रोड में गैरेज बनाकर वाहनों की रिपेयरिंग करना भी प्रतिबंधित रहेगा। यदि उपरोक्त कृत्य करते हुए पाया जाता हैं तो वाहन मालिक एवं गैरेज संचालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस हेतु पुलिस विभाग की ओर से एक प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कार्यालय में प्रेषित किया जाएगा। इस अवसर पर ट्रक मालिक संघ के संभागीय अध्यक्ष रविंद्र तिवारी कैट से जुड़े हुए शुभम अग्रवाल रजिंदर सिंह उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur